Gold Silver

पुष्करणा ओलंपिक सावा से जुड़ी खबर, नव युगल न भूलें यह काम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे में दांपत्य सूत्र में बंधे सभी नव युगल का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बन जाए, इसके लिए नगर और पुष्टिकर सावा समिति सामूहिक प्रयास करें। विधायक व्यास ने शनिवार को सूरदासानी बगीची में आयोजित विवाह पंजीकरण शिविर के अवलोकन के दौरान यह बात कही। विधायक ने कहा कि शिविर के दौरान नियमानुसार आवेदन करवाए जाएं। निगम कार्मिक और समिति सदस्य इसमें आवश्यक मदद करें। उन्होंने कहा कि रविवार को भी शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो, जिससे कोई भी पंजीयन से वंचित नहीं रहे। सावा समिति संयोजक जेपी व्यास ने बताया कि पहले दिन लगभग 100 फार्म वितरण किए गए और 5 आवेदन पूर्ण भरकर जमा करवाए गए। रविवार को भी प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक शिविर होगा। इस दौरान शंकर पुरोहित, अनिल पुरोहित वीरेंद्र किराडू, प्रेम कुमार व्यास, सुरेंद्र व्यास, प्रेम शंकर रंगा, शिव राज व्यास सहित समिति के सदस्य व निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26