
व्यापारी के साथ लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद बीकानेर भागे, बाकी साथियों की तलाश जारी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सुजानगढ शहर के अगुणा बाजार में एक व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की यह वारदात 13 फरवरी की शाम को हुई थी। दुकान से लौट रहे व्यापारी को रास्ते में रोकर बदमाश नकदी लूट ले गए थे। कोतवाली पुलिस के अनुसार वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। लगातार कई जगहों पर दबिश और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी जावेद खान(19) पुत्र युसुफ खान कायमखानी निवासी होलीधोरा और मुस्ताक खान(29) उर्फ बाबू खान पुत्र नब्बू खान निवासी जमाल धोरा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने मौज मस्ती के इरादे से लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद दोनों युवक बीकानेर सहित कई जगह घूमे। पुलिस लुटेरे युवकों से छीने गए रुपए बरामद करने की कोशिश कर रही है।
यह था मामला
सुजानगढ़ के व्यापारी प्रहलाद नारायण शर्मा ने 13 फरवरी की शाम अपनी दुकान से बाइक पर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छिन ले गए। बैग में 2.70 लाख रुपए, दुकान की चाबियां, आधार कार्ड और हिसाब के कुछ कागज थे। थैला लेकर युवक फतेहपुरिया एमसीएच के पीछे गली में पहले से बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। वहीं एक लड़का पास की गली में फोन पर बात कर रहा था। जो घटना के बाद पीडि़त के पास आया। उन्हें बातों में लगाया, फिर वह भी भाग गया। पुलिस को घटना में कुल चार लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। जिसको लेकर जांच जारी है। पुलिस के अनुसार लूट के आरोप में पकड़े गए दोनों युवक पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं। मुस्ताक के खिलाफ 2021 में छीनाझपटी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल गया था। वहीं जावेद 2022 में जानलेवा हमले के प्रकरण में नाबालिग होने के कारण सुधार गृह भेजा जा चुका है।


