
शहर से नाबालिग हुई लापता अचानक पहुंची मंदिर
















बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में 16 फरवरी को एक नाबालिग लडक़ी अचानक शाम के समय अपने घर से गायब हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने इसकी लापता की सूचना नयाशहर थाने में दी। पुलिस व परिजनों ने खोजबीन की लाख कोशिश की लेकिन नाबालिग कही नहीं मिली। शुक्रवार रात को लडक़ी को अचानक शहर के एक इलाके में दिखाई दी जिस पर परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की लेकिन लडक़ी का कोई पता नहीं चला। लेकिन लडक़ी के पिता एमएनए अस्पताल के पास एक मंदिर में पूजा करते है लडक़ी अचानक सुबह मंदिर प्रांगण पर पहुंच गई। लडक़ी के मंदिर पहुंचने की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा लडक़ी की तबीयत खराब सी थी तथा बेहोश हो रही थी। पुलिस ने उसे तुरंत सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस लडक़ी से पूछताछ करके पता करेंगी कि लडक़ी घर से अकेली निकली या कोई ओर भी साथ गया था। ये सब जांच का विषय है।


