Gold Silver

घर छोडऩे के बहाने महिला को बाइक पर बैठाकर दूर ले जाकर बंधक बनाकर गहने उतरवाकर बंद कर दिया

बीकानेर। घर छोडने के बाहने मोटरसाईकिल पर बिठाकर महिला को किसी अन्य स्थान पर ले गए व महिला के पहने गहने उतरवाकर उसे बंधक बना लिया और बच्चों तथा भाई को जान से मारने की धमकी देते रहे। इस संबंध में पीडिता ने गंगाशहर पुलिस थाने में करमीसर निवासी नाथूराम पुत्र हड़मानाराम नायक व आकाश पुत्र सोहनलाल नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 19 फरवरी को बाबा रामदेवजी मंदिर सुजानदेसर की है। सुजानेदसर रहने वाली रेखा (19) पत्नी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे घर छोडऩे का कहकर मोटरसाईकिल पर बिठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गये। उसके पहले गहने आरोपियों ने उतार लिये। जब उसने इसका विरोध तो आरोपियों ने कहा कि अभी तो तेरे गहने ही उतारे है, तेरी नथ भी उतरा देंगे और तेरे को जगह- जगह बेचकर हम धनराशि उगाही करेंगे। आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल छीनकर सिम तोड़ दी और उसे कमरे में बंद कर वहां से चले गए। आरोप है कि धमकी दी कि चुपचाप कमरे में बैठी रहना, अन्यथा तेरे बच्चे और भाई को जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26