
युवकों ने गाड़ी दिखने के बहाने घर बुलाकर युवक के साथ मारपीट कर गाड़ी तोड़ी






बीकानेर। गाड़ी दिखाने के बहाने घर बुलाकर एक जने के साथ लाठियों से मारपीट कर उसकी गाड़ी तोड़ डालने की घटना का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि बीदासर के सांडवा निवासी अजय कुमार पारीक पुत्र नंदलाल पारीक ने नोसरिया निवासी रामूराम ढाका व चोखाराम ढाका सहित चार पांच अन्यों के खिलाफ मारपीट करने व गाड़ी तोड़ देने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि रामूराम ने 24 जनवरी 2024 की रात करीब 8 बजे उसे फोन कर अच्छी कंडीशन में दिखाने की बात कही। परिवादी 25 जनवरी को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर सुबह साढे ग्यारह बजे आरोपी के घर पहुंचा और गाड़ी दिखाने की बात कही। तभी घात लगाए बैठे रामूराम ने चोखाराम ढाका व चार पांच अन्य जनों को घर से बाहर बुलाया। सभी ने लाठियों से वार करते हुए उसके मारपीट की और गाड़ी का बंपर, शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी


