
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से गहने और कैश लुटा, मामला दर्ज






बाइक सवार बदमाशों ने महिला से गहने और कैश लुटा, मामला दर्ज
श्रीगंगानगर। शहर के गगनपथ पर बुधवार शाम 2 बाइक सवार बदमाशों ने 1 महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। इस पर्स में सोने की बालियां और कैश भरा था। इस संबंध में देर रात जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। महिला ने बताया कि वह जरूरी काम से घर से निकली थी। इसी दौरान शाम करीब पौने 6 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले बाइक सवार युवक पर्स लेकर फरार हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने महिला से मामले की जानकारी ली और इस संबंध में जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। शहर के हनुमान चौक की रहने वाली सिलोचना पुत्री सरजीत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह हनुमान चौक स्थित अपने घर से जरूरी काम से निकली थी। वह अभी गगन पथ पर पहुंची थी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार 2 युवक आए और उसका पर्स छीन लिया। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले युवक दूर जा चुके थे। महिला ने बताया कि उसके पर्स में करीब डेढ हजार रुपए, एक जोड़ी सोने की बाली और कुछ अन्य जरूरी सामान था । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जांच हेड कॉन्स्टेबल हरजिंद्र सिंह कर रहे हैं।


