Gold Silver

बीकानेर: किसान की ढाणी में लगी आग, ट्रैक्टर और कृषि उपकरण जले

बीकानेर: किसान की ढाणी में लगी आग, ट्रैक्टर और कृषि उपकरण जले

बीकानेर। जसरासर के गांव मूंदड़ में एक किसान की ढाणी में आग लगने से ट्रैक्टर सहित कृषि उपकरण व मूंगफली जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार राजूराम जाट निवासी मूंदड के श्रीहनुमानपुरा की रोही के खेत में ढाणी बनाकर परिवार के साथ रहता है। बुधवार दोपहर को अज्ञात कारण से ढाणी में बने छप्पर में अचानक आग लई। आग की लपटें देखकर पड़ोसी भाग कर आए और आग पर मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आग में छप्पर में रखा कीमती सामान, ट्रैक्टर, साइकिल सहित 35 किंवटल मूंगफली व पाइप फ़व्वारे जलकर नष्ट हो गए।

Join Whatsapp 26