
ईंटों की आड़ में शराब की तस्करी, पुलिस ने लाखों रुपए की शराब जब्त की, चार आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में पूगल, रणजीतपुरा पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक-ट्रेलर में पंजाब से ईटों के बीच छिपाकर शराब ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और पूगल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी गयी। नाकाबंदी के दौरान ट्रक ट्रेलर को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी को रोका जो कि टीएन नम्बर की थी। पुलिस ने इसके बाद ट्रक ट्रेलर जो कि गुजरात नम्बर का था। उसे रोका और चैक किया तो ऊंपर ईंटें दिखाई दी। जिसके बाद ईंटों को हटाकर चैक किया तो उसमें अवैध अग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी की जांच में पाया की गाड़ी में रॉयल स्टेज,रॉयल चैलेेंज,मेकडोल सहित विभिन्न ब्रांड के 840 कार्टून जब्त किए गए है।पुलिस ने गाड़ी को एस्कार्ट कर रहे वाहन के चालक नारायण राम के पास से 2 डायरिया भी जब्त की है। जिनमें करोड़ों के लेनदेने का हिसाब है। पुलिस ने इस सम्बंध में भी आरोपी से पुछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर के धोरीमन्ना के रहने वाले डालूराम पुत्र चूनाराम,हेमंत पुत्र गिरधारीराम,सांचौर निवासी नारायणराम पुत्र दीपाराम और नैनाराम पुत्र बन्नाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रेलर को एस्कार्ट कर रहे वाहन के चालक नारायणराम के खिलाफ कई प्रकरण पहले से दर्ज है। जिनमें बीकानेर के नाल,सेड़वा बाड़मेर,पल्लू हनुमानगढ़,गजनेर बीकानेर,सामख्याली गुजरात,बनासकांठा गुजरात में मामले है। जिनमें कई मामलों में आरोपी वांछित भी है। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल नानूराम, संदीप कुमार, रामप्रताप, नोरंगसिंह, ओमप्रकाश, हरेन्द्र सिंह शामिल है।


