
युवक ने शराब पीकर दौड़ाई कार, पुलिस ने किया हवालात में बंद






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार देर रात्रि को एक युवक ने शराब के नशे में तेज गति से कार को सडक़ पर चला रहा था था। हिचकोले देते हुए हाइवे पर दौड़ाई। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम ने गाड़ी का पीछा कर कार रूकवाई व पूछताछ की। चालक के पास गाड़ी संबंधी कोई कागजात नहीं पाए गए तो पुलिस ने 22 वर्षीय संजय पुत्र रणजीत ओड निवासी हरियाणा, वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को हवालात में बंद किया व कार को जब्त कर थाने में खड़ी करवाई।


