रिटारमेंट हो रहे इन कार्मिकों के लिये खुश खबर

रिटारमेंट हो रहे इन कार्मिकों के लिये खुश खबर

जयपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिवों के मध्यनजर सरकार प्रदेश के सभी 7.5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की तैयारी में है। स्क्रीनिंग के दौरान शंका होने पर सैंपल टेस्टिंग होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को तैयारी के निर्देश दिए।
डॉक्टरों, पैरा स्टाफ की सेवानिवृत्ति बढ़ी
राज्य सरकार ने 31 मार्च से 31 अगस्त के बीच सेवानिवृत्त होने वाले डॉक्टरों, मेडिकल अफसरों व पैरामेडिकल स्टाफ की सेवानिवृत्ति को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
7 दिन में बदली जाएगी ड्यूटी
एसएमएस अस्पताल की कोरोनावायरस जगह पर काम कर रहे सभी कर्मचारी रोस्टर प्रणाली से काम करेंगे। ऐसे में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी घर नहीं जा सकेंगे। ठहरने की अस्पताल में ही व्यवस्था की गई है। 7 दिन बाद कर्मचारियों की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर ही घर भेजा जागा। फिर दूसरा स्टाफ काम पर आएगा।
डॉक्टर नहीं लौटे तो कार्रवाईं
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 200 डॉक्टरों को सरकार ने 3 अप्रैल तक वापस ड्यूटी पर लौटने की हिदायत दी है। चिकित्सा विभाग ने कहा है कि इस आपदा में भी नहीं लौटने पर राजस्थान मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |