
महिला ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज







महिला ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। तलाब लिये बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इंदपासर सांखलान निवासी डूंगरराम ने पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी गणेशाराम, पुनादेवी व ताराचंद ने एकराय होकर उसकी पत्नी किस्तुरी के साथ सांठगांठ कर आरोपी औकारराम के साथ उससे तलाक लिये बिना दूसरी शादी कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर हाल बिग्गा बास रामसरा निवासी किस्तुरी पुत्री गणेशाराम, औकारराम पुत्र मुन्नीराम, कालेरा की ढाणी तहसील बीदासर निवासी गणेशाराम पुत्र उमानाराम, पुनादेवी पत्नी गणेशाराम, ताराचंद पुत्र गणेशाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


