
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को लेकर आई बड़ी अपडेट





राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को लेकर आई बड़ी अपडेट
जयपुर। सरकारी कर्मचारियों के तबादलों की समय सीमा अब दो दिन और बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने सत्ताधारी पार्टी के मंत्री और विधायकों की मांग पर दो दिन का समय बढ़ाया है। अब 22 फरवरी तक तबादले हो सकेंगे। इससे पहले मंगलवार 20 फरवरी तक ही तबादलों की अंतिम तिथि थी। वहीं सोमवार और मंगलवार दो दिन तबादला सूची तैयार करने का काम जारी रहा। कई दिनों से सचिवालय और मंत्रियों के यहां भी तबादला चाहने वालों की भीड़ देखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इधर-उधर करना चाहती है। भाजपा के कई विधायक और मंत्रियों ने भी पूर्ववर्ती सरकार के समय से जमे कर्मचारियों को इधर- उधर करने की मांग की थी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



