
कोरोना संदिग्ध को घर में रहने को कहा,नहीं माना,एफआईआर दर्ज





बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्धों की जांच कर उन्हें घर में या आईसूलेशन वार्डो में रहने के लिये पाबंद किया जा रहा है। उसके बाद भी हाथ पर मुहर लगे ये संदिग्ध मान नहीं रहे है। जिसको लेकर अब पुलिस सतर्क हो गई है और ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है। नयाशहर थाने में पारीक चौक निवासी मुन्ना पुत्र जेठमल के खिलाफ 27 मार्च को हाथ पर मोहर लगाकर घर में रहने के लिये पाबंद करने के बाद भी आज तक संदिग्ध अपने घर में न रहकर बाहर निकल अपने मोहल्ले एवं बाजार में घूम रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस ने ऐसे लोगों का आगाह किया है कि अगर कोई संदिग्ध जिसके हाथ पर मोहर लगी है और वो अपने घर से बाहर घूम रहा है तो उसके खिलाफ मामले दर्ज किये जाएंगे।

