
अंतिम दिन तबादलों की झड़ी, इस विभाग में 129 अधिकारियों को इधर-उधर किया, इनको बीकानेर लगाया





खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वायत्त शासन विभाग में तबादले किए गए है। इस सम्बंध में विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी किए है। आदेशा के अनुसार विभिन्न श्रेणी के 129 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिनमें प्रतीक झा को मेडता से बीकानेर लगाया गया है। झा पहले भी बीकानेर निगम में रह चुके है। वहीं हनुमानगढ़ में कार्यरत तुलसीराम को बीकानेर,हरिश गुर्जर को बीकानेर से चुरू,अशोक कुमार को नोखा से एपीओ किया गया हे। नरेश तेजी को खाजूवाला से राजलदेसर,जावेद कोहरी को बीकानेर से निदेशालय भेजा गया है। वहीं, 37 स्वास्थ्य निरीक्षकों के भी तबादलें किए गए हे। जिनमें विनोद कंडा को हनुमागनढ़ से बीकानेर भेजा गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



