इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, सैकड़ों कर्मचारियों को इधर-उधर, इन्हें लगाया बीकानेर

इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, सैकड़ों कर्मचारियों को इधर-उधर, इन्हें लगाया बीकानेर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कृषि विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए है। इस सम्बंध में कृषि आयुक्तालय के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने आदेश जारी किया है। आदेशें के अनुसार 440 कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। जिनमें दासौड़ी में कार्यरत सहायक निदेशक सर्वजीत सिंह को हनुमानगढ़ के खाराखेड़ा,चन्द्रपाल गोदारा को हनुमानगढ़ से बीकानेर के दासौड़ी,ममदीप कौर को बीकानेर के भामटसर से हनुमानगढ़ के दीनगढ़,परविन्द्र सिंह को हनुमानगढ़ से बीकानेर के भामटसर,हरीकृष्ण को हनुमानगढ़ से गुढ़ा बीकानेर, नरसिंह को हनुमानगढ़ से पीपेरा बीकानेर,शिवदत्त को जैसलमेर से हिम्मटसर बीकानेर, रविन्द्र मेघवाल को जोधपुर से बीकानेर के दंतौर, प्रहलाद राय को छतरगढ़ से पांचू बीकानेर, पिंकी खटीक को छतरगढ़ से राजासर भाटियान, विनोद भादू को राजासर भाटियान से छतरगढ़ लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |