श्री पीपा श्रत्रिय समाज द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण

श्री पीपा श्रत्रिय समाज द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण

बीकानेर। श्री पीपा श्रत्रिय समाज द्वारा नयाशहर थामें में पुलिस उपाधीक्षक दीपचंद एवं थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र को 200 माास्क पुलिस के जवानों के लिये भेंट किये। इस अवसर पर समाज के मुरलीधर दैया,मनीष सोलंकी,कुशाल सिंह टाक और रणजीत दैया उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्ष दीपचंद ने समाज की ओर से नि:शुल्क मास्क वितरण के कार्य की प्रशंसा की। श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बाजार में मास्क की कमी थी। इसलिये समाज ने यह मास्क वितरण का निर्णय लिया। समाज के राजकुमार कच्छावा,झंवर लाल टाक ,नीरज कच्छावा,रमेश टाक,सुनील टाक,हिम्मत टाक,जेठमल दैया,लोकेश सोलंकी,योगेश चौहान सहित 40 कार्यकर्ताओं ने विगत एक सप्ताह में 7000 मास्क बनाकर विभिन्न अस्पतालों,थानों,क ार्यालयों व सामाजिक संस्थाओं व आमजन में वितरण किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |