
एक्सिस बैंक के साथ मिलकर पेटीएम देगा UPI सर्विस:TPAP बनने के लिए NPCI को आवेदन करेगा







कल की बड़ी खबर पेटीएम से जुड़ी रही। पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI सर्विस जारी रख पाएगा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने देवांग घीवाला को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO नियुक्त किया है। वे इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार (20 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI सर्विस जारी रख पाएगा। मनी कंट्रोल ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
अभी पेटीएम अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है, लेकिन RBI ने पेटीएम के इस बैंक पर रोक लगा दी है। 15 मार्च के बाद यूजर न तो फास्टैग जैसी सर्विस के इस्तेमाल के लिए वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे और न ही UPI चलेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की अनाउंसमेंट की है। बैंक ने देवांग घीवाला को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO नियुक्त किया है। वे इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे।
देवांग घीवाला को जैमिन भट्ट की जगह CFO बनाया गया है। जैमिन भट्ट CFO के अलावा ग्रुप के प्रेसिडेंट भी हैं। वे 31 मार्च 2024 को रिटायर हो जाएंगे।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि CBI ने चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी बिना दिमाग लगाए और कानून का उचित सम्मान किए बिना की है। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह पावर का दुरुपयोग है।
जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई और एन आर बोरकर की डिवीजन बेंच ने 6 फरवरी को ICICI बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी को अवैध ठहराया था। वहीं जनवरी 2023 में एक दूसरी बेंच ने उन्हें जमानत देने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी।


