रघुनाथसर कुंए के पास से चार दिन से नाबालिग लापता, पुलिस को नहीं मिली आज तक कोई जानकारी

रघुनाथसर कुंए के पास से चार दिन से नाबालिग लापता, पुलिस को नहीं मिली आज तक कोई जानकारी

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके के रघुनाथसर कुंए भैरुजी की चौकी के पास से एक नाबालिग अचानक गायब हो गई। जिसकी काफी तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर परिवाजनों ने नाबालिग लडक़ी की गुमशुदगी नयाशहर थाने में 16 फरवरी को दी लेकिन आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बेटी 16 फरवरी को दोपहर 3 तीन के करीब घर से गायब हो गई जिसको लेकर परिजनों ने नयाशहर थाने में 17 को गुमशुदगी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस सोमवार तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची। इसको लेकर परिजनों के मन में डर बैठ गया कि आखिर अचानक बालिका कहां चली गई। इसको लेकर नाबालिग लडक़ी के पिता बीमार हो गये है। किसी अनहोनी का डर उनमें बैठ गया है। जब पुलिस ने किसी तरह की मदद नहीं कि तो आखिर में सोमवार को परिजन एसपी के पास लापता लडक़ी को खोजने की गुहार लगाई। एसपी ने जल्द से जल्द बच्ची को ढूढने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |