IGNOU और VMOU दोनों यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई प्रवेश की आखिरी तारीख, 29 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU और VMOU दोनों यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई प्रवेश की आखिरी तारीख, 29 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय( IGNOU) से घर बैठे ही डिग्री डिप्लोमा करना चाहते है. लेकिन नए सत्र 2024 की प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं तो ऐसे छात्रों के लिए यह काम की खबर है. अंतरराष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय इग्नू और राजस्थान के वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय दोनों ही ओपन विश्वविद्यालय ने नए सत्र की आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. विश्वविद्यालयों की ओर से 29 फरवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़कर 29 फरवरी 2024 कर दी गई है. साथ ही वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 2024 सत्र के प्रवेश के लिए भी अंतिम तिथि को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

29 फरवरी तक करें सकेंगे आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की ओर से संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 23132, राजकीय महाविद्यालय करौली कि समन्वयक प्रोफेसर रविंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं अभी तक अपना फ्रेश रजिस्ट्रेशन या रि-रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं वह 29 फरवरी 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इग्नू के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कोर्स में डिप्लोमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा की तेज सभी वर्गों की किसी भी आयु की महिला व छात्र को किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने पर फीस फिर से भरने का भी लाभ मिलेगा.

मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
वहीं, वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के समन्वयक ने बताया कि एसआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एमबीए 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रथम बार बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर महावीर खुला विश्वविद्यालय सीधा प्रवेश दे रहा है. जिसका लाभ विभिन्न बैंकों, कंपनियों, निगम और राज्य केंद्र सरकार के कार्मिकों सहित निजी व्यावसायिक, विद्यार्थियों व महिलाओं को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि VMOU में 2024 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर के अंतर्गत आने वाले सभी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कार्यक्रमों की प्रवेश की अंतिम तिथि भी 29 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |