
नया वित्तीय वर्ष इस बार एक जुलाई से शुरू होने की ख़बर से लोग हुए भ्रमित, खुलासा ने जाना सच





– विश्वसनीयता व प्रमाणित खबरें सिर्फ खुलासा न्यूज़ पर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस बार नया वित्त वर्ष एक अप्रैल के स्थान पर एक जुलाई 2020 से शुरू होगा, इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इस वायरल खबर के बाद लोग भ्रमित हो गए। ऐसे में खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो यह खबर झूठी निकली।
खुलासा न्यूज़ ने सीए श्रीकांत ओझा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी-अभी बहुत ज्यादा एक भारत का गजट सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है वह गजट एक वित्त वर्ष के लिए नोटिफिकेशन नहीं है वह सिर्फ स्टांप ड्यूटी कलेक्शन अधिनियम के वर्ष में परिवर्तन हेतु है ।
आयकर के संदर्भ में इसको मानना सही नहीं है सभी करदाताओं को सूचित किया जाता है कि इस भारतीय गजट को सिर्फ और सिर्फ 30 मार्च 2020 को प्रस्तुत हुआ है उसको स्टांप ड्यूटी एक्ट के संदर्भ में ही लेवे इसका आयकर वित्त वर्ष आयकर रिटर्न फाइलिंग से कोई भी संबंध नहीं है। आयकर का वित्त वर्ष 31 मार्च 2020 को ही समाप्त हुआ माना जाएगा और नया वित्त वर्ष 01 अप्रैल 2020 से ही शुरू हुआ माना जाएगा।


