गौर फरमाएं गौतम साहब… मोहरा बने दिहाड़ी मजदूर, राशन चट करने की तैयारी कर रहे अय्याशों के नाम हो सार्वजनिक

गौर फरमाएं गौतम साहब… मोहरा बने दिहाड़ी मजदूर, राशन चट करने की तैयारी कर रहे अय्याशों के नाम हो सार्वजनिक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोनावायरस को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ये लॉकडाउन 24 मार्च की रात 12 बजे से शुरू हुआ और 14 अप्रैल तक रहेगा। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उन किरायेदार व दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है जो दो वक्त की रोटी के लिए हर दिन पसीना बहाकर करोड़पतियों की अर्थव्यवस्था को मालामाल करते रहते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा लेकिन बीकानेर के नगर निकाय के कुछ निष्ठुर कार्मिकों और कुछ नेताओं ने इस महामारी के दौरान भी भाई-भतीजावाद को सर्वोपरी मानते हुए गरीबों की आशाओं को रौंद कर सरकारी राहत सामग्री को अपनों में ही बांटने की तैयारी में लगे हुए है।

खाद्य सामग्रियों के वितरण व पात्र व्यक्तियों के नाम नहीं जोड़े जाने और अयोग्य व्यक्तियों के नाम जोडऩे का मामला शहर में गरमाया हुआ है। इन अव्यवस्थाओं के कारण परेशान निगम के कुछ पार्षदों ने बीते कल निगम आयुक्त खुशाल यादव का घेराव भी किया, लेकिन परिणाम ढाक के वही तीन-पात। जब निगम स्तर पर पार्षदों की बात को तव्वजोनहीं दिया तब उन्होंने रूक किया कलक्टर कुमारपाल गौतम की ओर, आखिरकार कलक्टर से मुलाकात के पश्चात पार्षद संतुष्ट नजर आए।

पार्षदों के कहना था कि लोगों में भोजन सामग्री वितरण पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहा है, कुछ कार्मिक और कुछ नेता अपनों की बंदरबांट करने में लगे हुए है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन पात्र दिहाड़ी मजदूरों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जो सूची बन रही है वो सही नहीं है, पात्र व्यक्तियों का चयन नहीं किया जा रहा है और लापरवाही बरती जा रही है। इसके अलावा अयोग्य व्यक्तियों के नाम जोडऩे की बात भी सामने आई।

कलक्टर साहब… इस संकट की घड़ी में अयोग्य व्यक्तियों के नाम जोडऩे वालों के नाम सार्वजनिक करने की जरूरत है और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए।

दिक्कत यहां हो रही है..
शहर में बहुत से लोग किराएदार औद दिहाड़ी मजदूर हैं । जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं, उन लोगों को वंचित रखा जा रहा है, क्योंकि यह जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है और लगभग बीएलओ नए लगे हुए हैं, जो वार्ड को जानते नहीं है ना ही उनके पास सारे डेटा उपलब्ध हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है।

कलक्टर की सतर्कता से बीकानेर सुरक्षित
कलक्टर कुमारपाल गौतम की सतर्कता से लॉकडाउन के चलते अभी तक हमारा बीकानेर जानलेवा महामारी के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें कि गत वीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलक्टर कुमारपाल गौतम की तारीफ भी की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |