बीकानेर से बड़ी खबर शर्मा कोटगेट अग्रवाल होंगे सदर थानाधिकारी

बीकानेर से बड़ी खबर शर्मा कोटगेट अग्रवाल होंगे सदर थानाधिकारी

बीकानेर। सरकार के तबादले बने बीस फरवरी तक हाटाये जाने पर बड़े अधिकारियों के तबादले लगातार हो रहे हैं। आईजी बीकानेर ने रविवार को संभाग स्तर पर पुलिसकर्मी के तबादले किये तो देर रात एसपी ने बीकानेर के कुछ थानों के थानाधिकारी को अलग अलग थानो में लगायें। जिसमै
मनोज शर्मा – कोटगेट
धीरेन्द सिंह – नोखा
ब्रजभूषण अग्रवाल – सदर
विश्वजीत सिंह – मुक्ता प्रसाद
सुरेंद्र कुमार – JNV
नरेश निर्वाण – नाल
आनंद कुमार – बज्जू
कश्यप सिंह राघव – नया शहर
संदीप कुमार – जसरासर
धर्मेंद्र – पूगल
लखवीर – कोलायत
राजीव रॉयल – लूनकरणसर
सुरेश कुमार – श्रीडूँगरगढ़
हरबंश – हंदा के होंगे थानाधीकारी
पॉलिटकल डिजायर के साथ काम्पिटेंस को मौक़ा दिया गौतम ने

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |