
युवक को धमकाकर की मारपीट, मजदूरी के पैसे देने से किया इनकार





युवक को धमकाकर की मारपीट, मजदूरी के पैसे देने से किया इनकार
बीकानेर। मजदूरी के पैसे मांगने पर मारपीट कर एलानियां धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में करमीसर निवासी रामचन्द्र पुत्र आदुराम ने करमीसर निवासी मनीष पुत्र खुमाराम, सुनील पुत्र कानाराम, प्रमोद पुत्र कानाराम, मुकेश पुत्र अमराराम, मदनलाल पुत्र गोपालराम, किशन पुत्र खुमाराम के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 15 फरवरी को करमीसर की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र विक्रम वेटर का काम करता है जो मनीष व मदनलाल के ठेके लिये काम पर काम करने गया था। जब उसके पुत्र विक्रम ने उनसे मजदूरी के पैसे मांगे तो मनीष व मदनलाल ने मारपीट की व एलानियां धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

