बीकानेर सहित इन जिलों में सोमवार को गिरेंगे ओले, आयेंगी आंधी

बीकानेर सहित इन जिलों में सोमवार को गिरेंगे ओले, आयेंगी आंधी

जयपुर। ठंड कम होने के बाद राजस्थान में अब आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर शुरू हो रहा है। कल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलेगा और 40 प्रतिशत की स्पीड से आंधी चल सकती है। मेघगर्जना के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं और बिजली गिरने की भी आशंका है। उत्तरी भारत में बना सिस्टम और ताकतवर हो गया है, इसलिए मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 2 दिन (19-20 फरवरी) के लिए 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों के लिए मौसम विशेषज्ञों ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां के किसानों को फसलों का बचाव जल्द करने के लिए कहा है। इन जिलों के अलावा गंगानगर, नागौर, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर और दौसा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट है।
दिन में गर्मी बढ़ी, पारा 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राजस्थान में अब सर्दी कम होने लगी है। कल बाड़मेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। माउंट आबू को छोड़ दें तो सभी शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। जयपुर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढक़र 28.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में आज भी आसमान साफ है और सुबह से तेज धूप है।
न्यूनतम तापमान भी बढ़ा
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से उत्तर से आने वाली हवा रुक गई। इससे राजस्थान के अधिकांश शहरों में रात का तापमान बढ़ गया और सर्दी कम हो गई। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, करौली, फतेहपुर, सिरोही, बारां, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, सीकर, पिलानी, जयपुर, अलवर और अजमेर में न्यूनतम तापमान एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। आज सबसे ज्यादा सर्दी अलवर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |