
दो अलग-अलग मामलो में सरियों-लाठी से गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर सोने की चेन व अंगूठी छीनी





दो अलग-अलग मामलो में सरियों-लाठी से गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर सोने की चेन व अंगूठी छीनी
बीकानेर। मारपीट कर सोने की चेन व अंगूठी छीनना और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला धावडिय़ों का मौहल्ला पुरानी गिन्नाणी निवासी अमित कुमार चौहान ने सुनील गहलोत, प्रमोद गहलोत, तन्नु गहलोत, लक्की गहलोत, विक्रम और दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 16 फरवरी को परिवादी के मकान के आगे की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके व उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान सोने की चेन व अंगूठी छीन ली तथा बेलेनो गाड़ी को सरियों, लाठी व पत्थरों से वार कर तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं, ऐसा ही एक और मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जीकर खां की गली रिड़मलसर निवासी इमरान खान तंवर ने नितिन व दो अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 17 फरवरी को पीबीएम अस्पताल के सामने आपणों मेडिकोज की है। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा इस मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन खो गई। आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए तथा गाड़ी का बैक शीशे पर पत्थर मार फोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल को सौंपी गई है।

