
स्कूली छात्रा से पुलिस क्वार्टर में रेप,प्रेग्नेंट होने पर घरवालों को पता चला, आरोपी के कॉन्स्टेबल जीजा पर भी आरोप





स्कूली छात्रा से पुलिस क्वार्टर में रेप,प्रेग्नेंट होने पर घरवालों को पता चला, आरोपी के कॉन्स्टेबल जीजा पर भी आरोप
जयपुर। जयपुर के पुलिस क्वार्टर में नाबालिग स्कूल छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। दोस्ती कर मिलने के बहाने आरोपी युवक उसे अपने जीजा के क्वार्टर पर लेकर पहुंचा था। पुलिस क्वार्टर में कई बार देहशोषण के दौरान प्रेग्नेंट होने पर घरवालों को पता चला। नाबालिग पीड़िता ने आरोपी और उसके पुलिसकर्मी जीजा के खिलाफ गांधी नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी 16 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह 11वीं क्लास की छात्रा है। कोटपूतली में रिश्तेदार के यहां उसकी मुलाकात पवन कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने दोस्ती कर ली। बात करने के लिए उसे एक मोबाइल भी दिया। करीब एक साल पहले वह स्कूल के बाहर आया और उसे बहला-फुसलाकर मिलने के बहाने गांधी नगर स्थित अपने जीजा के पुलिस क्वार्टर पर ले गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे दिनभर क्वार्टर में रखा और उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद आरोपी का पुलिस कॉन्स्टेबल जीजा वहां आया और उसने भी उसके साथ रेप किया। दोनों ने इस बारे में किसी को बताने पर उसके भाई को मारने की धमकी दी। इसके बाद 12-13 नवंबर को आरोपी पवन डरा-धमकाकर स्कूल टाइम में पुलिस क्वार्टर पर ले गया और देहशोषण किया।
पीड़िता ने बताया- कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब होने पर परिवार वालों ने जांच करवाई तो उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला। नाबालिग पीड़िता के परिजनों को आपबीती बताने पर बदनामी के डर से अबॉर्शन करवा दिया। मिलना बंद होने पर आरोपी पवन ने 14 फरवरी को घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की। इस पर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों के साथ गांधी नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया- पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी पवन कुमार (24) निवासी बानसूर, कोटपूतली को अरेस्ट कर लिया है।
ACP (गांधी नगर) संदीप सारस्वत का कहना है कि मुख्य आरोपी पवन कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है। नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के पुलिस कॉन्स्टेबल जीजा पर भी आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

