
बॉर्डर पर पांचवें दिन हालात शांतिपूर्ण, बीकानेर का जाप्ता लौटाया





खुलासा न्यूज नेटवर्क। किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर बंद किए गए गांव साधुवाली स्थित राजस्थान पंजाब इंटर स्टेट बॉर्डर पर शनिवार को पांचवें दिन भी हालात शांतिपूर्ण बने रहे। हालांकि पंजाब और हरियाणा में किसानों की एक्टिविटी देखते हुए अब भी बेरिकेडिंग बरकरार रखी गई है, लेकिन यहां से पुलिस जाब्ता कम किया गया है। दरअसल, किसान आंदोलन के कारण श्रीगंगानगर में बने हालात के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीकानेर से पुलिस बल बुलाया गया था। इन पुलिसकर्मियों को अब वापस लौटा दिया गया है। जिले के अलग-अलग थानों और पुलिस लाइन के जाप्ते के साथ जोधपुर एसटीएफ को इंटर स्टेट बॉर्डर पर सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



