
बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गजनेर रोड चुंगी चौकी निवासी जयसुखराम बिश्नोई ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि 23 जनवरी को आरडी 931 के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। अनुसंधान अधिकारी हैड कांस्टेबल श्रवण राम ने अपनी टीम के साथ मोटरसाईकिल चोरी के अज्ञात व्यक्ति को ट्रेस आउट कर चिन्हित किया तथा आरोपी जोधपुर जिले के पीलवा निवासी प्रकाश पुत्र मोहनराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। जिससे अनुसंधान जारी है।


