
चोरो ने पुलिसकर्मी के घर की चोरी, पिकअप में आए बदमाश बकरियां चुराकर ले गए, बेखौफ होकर दिया वारदात को अंजाम






चोरो ने पुलिसकर्मी के घर की चोरी, पिकअप में आए बदमाश बकरियां चुराकर ले गए, बेखौफ होकर दिया वारदात को अंजाम
नागौर। डीडवाना जिले में इन दिनों चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात आजवा गांव में एक पुलिसकर्मी के घर में बाड़े में बंधी बकरिया चुराकर अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिसकर्मी के पड़ोस के घर से भी चोरों ने बकरिया चुरा ली। जानकारी के अनुसार आजवा गांव में बीती रात लगभग दस से ग्यारह बजे के बीच गांव में अज्ञात चोर पिकअप लेकर पंहुचे और गांव में लाडनूं थाने में तैनात पुलिसकर्मी गणेशाराम झुरिया के घर और पड़ोसी के घर से दो बकरियां चुरा लीं।
चोरों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस समय महिलाएं रतिजोगा के गीत गा रही थी। घटना की जानकारी डीडवाना पुलिस थाने में दी गई है। डीडवाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश की बात कही है। वही दूसरी और लाडनूं में भी बीते एक सप्ताह में शहर में दो बार लगातार दुकानों के ताले टूटे है।


