Live : देश में मरीजों की संख्या 1200 के पार, 32 लोगों की हुई मौत

Live : देश में मरीजों की संख्या 1200 के पार, 32 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1200 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 32 हे गई है। दिल्ी में कोरोना के 23 नए केस एक दिन में सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 72 हो गया है।

कोरोना से नहीं, लेकिन कोरोना की वजह से हुई मौतें
लॉकडाउन के कारण इन मजदूरों के लिए खुद और परिवार के खर्च निकाल पाना मुश्किल हो गया। जब सब बंद हो गया, तो ये मजदूर भूख-प्यास की परवाह किए बगैर पैदल ही अपने-अपने गांवों की ओर निकल पड़े। इस सफर में कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ गईं। किसी को ट्रक-टैम्पो ने टक्कर मार दी, तो किसी ने चलते-चलते दम तोड़ दिया। लॉकडाउन के छह दिन हुए हैं और अब तक कम से कम 34 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 29 तो मजदूर ही हैं। इनके अलावा 5 लोगों की मौत हुई, उनमें से किसी को लॉकडाउन के कारण पुलिस ने जाने नहीं दिया, तो किसी बुजुर्ग को अस्पताल से घर जाने के लिए कोई ऑटो रिक्शा या बस नहीं मिली, तो वो पैदल ही चल पड़े और उनकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |