Gold Silver

9 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में खत्री ने सभी मैच जीतकर विजेता बना

बीकानेर। जिला स्तरीय आयु वर्ग मुकाबलों में परफेक्ट चेस अकादमी में 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए।
जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की चेतन खत्री ने सभी मैच जीतकर विजेता बनने का गौरव पाया।जबकि तोशिका जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्वित गहलोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कपिल पंवार और भानु आचार्य रहे।प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय नियमो के अनुरूप खेली जा रही है और अगले दो दिन भी लगातार विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।प्रतियोगिता के आज के समाप्त होने के बाद जिला सचिव बोड़ा के हाथो प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को ट्रॉफी दी गई और बाकी नन्हे खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किए गए।कल के मुकाबले अन्य आयु वर्ग के होंगे जिसका उद्घाटन वरिष्ठ खिलाड़ी और मुख्य सरक्षक जिला संघ एस एल हर्ष करेंगे। बोड़ा ने अपने भाषण में अभी परीक्षा समय नजदीक होने के बाद भी नन्हे खिलाडिय़ों के भाग लेने पर खुशी जाहिर की और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp 26