किसानों के समर्थन में बीकानेर मे आम आदमी पार्टी व सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने विरोध दिवास मनाया, देखे वीडियों

किसानों के समर्थन में बीकानेर मे आम आदमी पार्टी व सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने विरोध दिवास मनाया, देखे वीडियों

बीकानेर। किसानों की मांगों के समर्थन में देशभर में आज सेंट्रल ट्रेड यूनियन के कर्मचारी और मजदूर विरोध दिवस में मना रहा है। इसी क्रम में बीकानेर के सभी ट्रेड यूनियन के कर्मचारी-मजदूर संगठनों ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसान मजदूर संयुक्त समिति के संयोजक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज एक बार फिर देश का किसान अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरा हुआ हुआ। पंजाब, हरियाणा,यूपी और राजस्थान के किसान अपने हक की लड़ाई लडऩे के लिए आंदोलनरत्त है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा उनकी मांगों को कुचला जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठीक एक साल पहले भी किसानों के साथ ऐसा था। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग़ रहे और नतीजा किसानों के फेवर में आया। परंतु एमएसपी गारंटी कानूनी आज भी लागू नहीं किया, जिसको लेकर हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान का किसान सडक़ों पर उतरा हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पुनित ढाल ने एसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की एमएसपी सहित अन्य मुख्ी मांगों का निस्तारण करने व राष्ट्रीय किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमों दिल्ली हरियाण पंजाब रेलवे आदि के वापस लिए जावे, आंदोलन के दौरान शाहदत देने वाले 750 से अधिक किसानों को चिन्हित कर उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए, छोटे एवं किसान वर्गें को ऋण मुक्ति है हेतु व्यापक ऋण माफी योजना लागू की जावे, बैक द्वारा ऋणी किसानों की खेती जमीन की नीलामी रोकी जावें सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। लोकतंत्र में किसानों की मांग को कुचला जा रहा है, उन्हें आगे बढऩे से रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है। इस ज्यादती व अत्याचार के विरोध में भारत के सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन के कर्मचारी और मजदूर आज के दिन को विरोध दिवस के रूप में मना रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस अत्याचार अघोषित आपातकाल को समाप्त किया जाएगा, अन्यथा सेंट्रल ट्रेड यूनियन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |