
बीकानेर से बड़ी खबर: एसपी देर रात अचानक पहुंची इस थाने, संतरी ड्यूटी से मिला गायब किया निलंबित






बीकानेर से बड़ी खबर: एसपी देर रात अचानक पहुंची इस थाने, संतरी ड्यूटी से मिला गायब किया निलंबित
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम पिछले काफी दिनों से थानों से मिलने वाली शिकायतों पर गंभीर है। किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं करती ओर तुरंत निलंबित या लाईन हाजिर करती है। इसी क्रम में एसपी अचानक देर रात एक बजे जामसर थाने का निरीक्षण करने पहुंची जांच करने पर जानकारी मिली की थाने का संतरी अपनी ड्यूटी से गायब है गौतम ने इसको गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल लेखराम को तुरंत निलंबित कर दिया। एसपी अभी थानों में लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस काम कर रही है।


