
निशुल्क भोजन आपूर्ति का हुआ शुभारंभ





बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाएं तथा जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व लॉक डाउन के दौरान आमजन की तकलीफों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर कर रहे है। सोमवार को बाबा रामदेव लोक सेवा समिति बीकानेर में निशुल्क भोजन आपूर्ति के शुभांरभ अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि समिति का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों तक यह भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोरोना जैसी महामारी के समय में लोगों के सामने रोजगार व भोजन आदि अन्य समस्याएं आई है। ऐसे समय में भामाशाह तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के आगे आकर सेवा करनी चाहिए। पूरे देश में कोरोना की महामारी चल रही है और देश लॉकडाउन से गुजर रहा है व पूरा देश तन मन धन से सराहनीय सहयोग कर रहा है। भाटी ने कहा कि प्रशासन, सामाजिक संगठन एवं सरकार भी इस बुरे दौर में आमजन की खाने पीने की सुविधा मुहैया करवा रहा है इसी क्रम में बाबा रामदेव मेला में 2003 से सेवा देने वाला संगठन बाबा रामदेव लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने एक अच्छी पहल की है सेवा समिति ने निर्णय किया है कि सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों समय सुबह व शाम 500-500 लोगों का भोजन बनाकर वितरण करेगी और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश अनुसार सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष भारत भूषण मोगा व सेवा समिति के संचालक हरी शंकर पुरोहित (ढाल जी) ने बताया कि सेवा समिति पिछले 17 वर्षों से लगातार मेलों में अपनी सेवाएं देते आ रहा है, इस बार देश सेवा हेतु समिति ने यह निर्णय किया है जिससे समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पूरे जोश खरोश से समिति के निर्णय का स्वागत किया है समिति के संरक्षक सुरेंद्र प्रताप (पट्टू महाराज), आशकरण व्यास ,राजेंद्र व्यास, पुरुषोत्तम व्यास, सुधीर ठकराल, सज्जन सिंह चैहान, विमलेश ,रामकृष्ण व्यास, बलवान कौशिक, अजय पुरोहित, तरुण, मनीष व्यास, मुकेश व्यास, निखिल प्रताप,चंद्र मुखानी ,जयवीर पूनिया ,देवेश राठौड़, गंगा हैंडलूम, पंकज अरोड़ा, श्याम तंवर (शिविका पैलेस), सूर्यदेव( गबरू), अंकित, नंदू पुरोहित, अनिरुद्ध, अजीत ,सुरजीत, विकास व अन्य के सहयोग से बाबा रामदेव लोक सेवा समिति द्वारा देश हित राज्य हित व जिले की व्यवस्था सुचारू बनी रहे और कोरोना को परास्त किया जा सके।


