
शहर में लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जिया, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी





बीकानेर। देश में 21 दिन के लॉकडाउन के निर्देश के बाद भी शहर में ेइसकी जमकर धज्जियां उड़ रही है। शहर में कही भी ऐसा देखने को नहीं मिल रही है कि बीकानेर में लॉकडाउन है सडक़ों पर आम लोग बिना वजह ही सडक़ों अपने वाहन को लेकर घुम रहे है। शहर के कोतवाली, गंगाशहर, नयाशहर, कोटगेट आदि क्षेत्र में आमजन की आवाजाही पूरी तरह से चालू है। वाहन चालको ने किराणा व अन्य सामान लेने के साधन को अपनाकर सडक़ों पर दिनभर घुम रहे है। ऐसे ही हाल मौहल्लों में प्राय: शहर के सभी इलाकों लोग घरों के बाहर एकत्रित होकर बैठे है। युवा किके्रट खेल रहे है इससे ये लगता है कि लॉकडाउन नहीं है। पुलिस भी किसी भी वाहन को रोक नहीं रही है। सोमवार सुबह सब सामान्य तरीके आवाजाही हो रही थी जैसे लॉकडाउन से पहले होती थी। पुलिस की ढिलाई कही लोगों की जान पर ना आ जाये। इसको लेकर कोतवाली क्षेत्र सबसे ज्यादा हालात खराब है कोतवाली के बड़ा बाजार, ठंठेरा बाजार, मोहता सराय आदि इलाकों में पुलिस देखने को नहीं मिल रही है। मोहता सराय में पिछले दो दिन से पुलिस की कोई गश्त नजर नहीं आ रही है उस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही तक हो रही है। लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं है। अगर यही रहा तो ये लॉकडाउन पूरी तरह से फैल होता जा रहा है।


