
इस दिन बीकानेर आ सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा व कांग्रेस अलर्ट मोड़ पर है। ऐसे में पार्टी के सभी सीनियर नेता लगातार बैठके कर रहें है। राजस्थान में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी दिल्ली में बैठक चल रही है। इस बीच खबर यह सामने आई है कि जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर आ सकते है। माना जा रहा है कि शाह बीकानेर में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। जहां पर पदाधिकारियों ओर कार्यकताओं को चुनाव के लिए जुट जाने और जीत के लिए मंत्री भी देंगे। सूत्रों के अनुसार अमित शाह का कार्यक्रम 20 फरवरी को रानी बाजार स्थित पार्क पैराडाइज में हो सकता है। जहां पर बीकानेर, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर और चूरू लोकसभा कलस्टर की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है।


