आज बनेगा सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकार्ड, बीकानेर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा सूर्य नमस्कार

आज बनेगा सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकार्ड, बीकानेर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा सूर्य नमस्कार

आज बनेगा सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकार्ड, बीकानेर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा सूर्य नमस्कार

 बीकानेर। राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल्स में आज सुबह साढ़े दस बजे से पौने ग्यारह बजे तक सूर्य नमस्कार होगा। इस दौरान लाखों स्टूडेंट्स प्रदेशभर में एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड भी बना सकते हैं। शिक्षा विभाग ने हर स्कूल से सूर्य नमस्कार करने वाले स्टूडेंट्स का डाटा एकत्र करने के लिए खास तैयारी की है। पिछले कई दिनों से राज्यभर में सूर्य नमस्कार की तैयारी चल रही है। स्कूल्स के साथ ही शिक्षा निदेशालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी सूर्य नमस्कार होगा। सुबह ठीक साढ़े दस बजे स्टूडेंट्स खेल मैदान या उपलब्ध स्थान पर एकत्र होकर सूर्य नमस्कार शुरू करेंगे। पंद्रह मिनट तक अनवरत सूर्य नमस्कार किया जाएगा। इस दौरान एक-एक ट्रेनर भी स्कूल में सूर्य नमस्कार का संचालन करेंगे। योग में प्रशिक्षित कई कर्मचारी और फिजिकल टीचर्स सूर्य नमस्कार का संचालन करेंगे। बीकानेर में दीपक शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर के अनेक स्कूल्स में पिछले पंद्रह-बीस दिन से योग की ट्रेनिंग दी जा रही है। गुरुवार को महारानी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार का सबसे बड़ा आयोजन होगा। यहां पर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं सूर्य नमस्कार करेंगी। इसके अलावा सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में सूर्य नमस्कार के निर्देश हैं। शिक्षा निदेशालय में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा, जिसमें निदेशालय के करीब पांच सौ कर्मचारी हिस्सा लेंगे। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और सीताराम जाट स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उधर, निदेशक ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि साढ़े दस बजे से पौने ग्यारह बजे तक होने वाले सूर्य नमस्कार के बाद तुरंत प्रिंसिपल के लॉगइन से शाला दर्पण और प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर सूचना देनी होगी कि कितने स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। दोपहर दो बजे तक ये सूचना देनी होगी। एक साथ बड़ी संख्या में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए ये संख्या ली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |