पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर मेडिकल टीम का गठन, इन तीन चौक पर तैनात रहेगी टीमें

पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर मेडिकल टीम का गठन, इन तीन चौक पर तैनात रहेगी टीमें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 18 फरवरी को होने वाले पुष्करणा ओलंपिक सावो के लिए चिकत्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम का गठन किया गया है। ये मेडिकल टीम्स परकोटे के तीन प्रमुख स्थल दम्मानी चौक, बारहगवाड़ और आचार्य चौक में तैनात रहेंगी। 16 , 17 और 18 फरवरी को 24 घंटे मेडिकल सेवाए उपलब्ध कराएंगी। इन टीमों में मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और प्रयोगशाला सहायक की ड्यूटी लगाई गई।बारह गुवाड़ चौक में पहले दल में डॉ. महेश मिढ्ढा,इरशाद,लिसी थोमस,अलिशा दूसरे दल में डॉ. जसवंत सिंह,संतोष भादु,किशन गोपाल छंगाणी,तीसरे दल में नंद किशोर पुरोहित और मांगीलाल मौजूद रहेंगे।वहीं दम्माणी चौक में पहले दल में डॉ. अनामिका जोशी,कुसुमलता दाधी,अमित व्यास,नवनीत जोशी,दूसरे दल में डॉ. सुरेन्द्र कुमार,नरेश कुमार,सोनाली व्यास,राकेश मौजूद रहेंगे।तीसरे दल में मोहित नागल,भरत,समीर अहमद मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में आचार्य के चौक में डॉ. उर्मिला जयपाल,राकेश जोशी,सुमन गोयल,जुनेद,दूसरे दल में डॉ मोनिका पारीक,कल्पना,यासिन अली कोहरी तो तीसरे दल में जय किशन राणा,विनय कांत मारू,तनवीर मौजूद रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |