
सदर थाना इलाके में अध्यापक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर दी अपनी जान






नागौर। सदर थाना इलाके में प्राइवेट स्कूल के टीचर कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार टिफिन देने पहुंचे तो कई देर तक दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंचे तो बेटे को झूलते देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला नागौर के सदर थाना इलाके का गोरा की ढाणी का है। सदर पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि गोरा की ढाणी में नागौर के नया तेलीवाड़ा निवासी गिरीश सांगवा (40) खेत पर बने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। शव को एंबुलेंस के जरिए नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, गिरीश नागौर के गुडला चौराहा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाता था। वहां से वह अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने खेत में बने कमरे में ही जाता था। उसके परिजन नागौर के नया तेलीवाड़ा में ही रहते हैं। मंगलवार सुबह परिवार वालों ने उसे कॉल किया तो युवक ने फोन नहीं उठाया। पिता शाम को युवक का टिफिन लेकर खेत पर पहुंचे तो खेत में बने मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला तो गिरीश फंदे पर झूलता मिला। परिवार वालों ने युवक को आनन फानन में नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


