Gold Silver

बीकानेर: पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, पति के दोस्त कांस्टेबल पर गंभीर आरोप

बीकानेर: पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, पति के दोस्त कांस्टेबल पर गंभीर आरोप

बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। ये पुलिसकर्मी कांस्टेबल है, जिसके दोस्त की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वो पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया और मामला दर्ज नहीं होने दिया। मामले की जांच सीओ सिटी हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है। ये मामला दस फरवरी को ही दर्ज हो गया लेकिन पुलिस ने इसे छिपाकर रखा। महिला का आरोप है कि वर्ष 2019 में जब उसकी शादी हुई तो पति को रेलवे में कांस्ट्रेक्टर बताया गया। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था। पति बेरोजगार था। धोखे में रखकर शादी करने सहित कुछ आरोपों का मामला मामला दर्ज कराने मुक्ता प्रसाद नगर थाने गई थी लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं हुआ। इसी थाने में पति के दोस्त कांस्टेबल है। वो कई बार घर भी आ चुका है। पति और ससुराल वालों ने उससे रुपए ले रखे हैं। आरोप है कि उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। आमतौर पर पुलिस थाने में दर्ज होने वाली हर एफआईआर को मॉर्निंग व इवनिंग रिपोर्ट में दर्शाया जाता है। यहीं से मीडिया इन खबरों को प्रकाशित करती है। दस फरवरी को दर्ज इस मामले को न तो इवनिंग रिपोर्ट में दिखाया गया और न मॉर्निंग रिपोर्ट में दर्शाया गया। ऐसे में इस केस को पूरी तरह छिपाकर रखा गया।

Join Whatsapp 26