Gold Silver

आईआईटी मेन्स-1 परिणाम में कॉन्सेप्ट के 13 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 99 प्रतिशत से अधिक अंक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली पटेल नगर स्थित बीकानेर की सर्वश्रेष्ठ संस्था कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट का आईआईटी मेन्स-1 के जनवरी सतर््का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। संस्था के 13 विद्यार्थियों में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें अक्षय कुमार ने 99.7976 प्रतिशत, एश्वर्य बिशनोई ने 99.75 प्रतिशत, पालस लाहोटी ने 99.72 प्रतिशत, प्रतीक सुथार ने 99.66 प्रतिशत, आशीष चौधरी ने 99.66 प्रतिशत, अजय सोनी ने 99.59 प्रतिशत, निशान्त प्रजापत ने 99.58 प्रतिशत, पार्थ खत्री 99.49 प्रतिशत, प्रशान्त शर्मा ने 99.42 प्रतिशत, महेन्द्र सियाग ने 99.38 प्रतिशत, इशिता उपाध्याय ने 99.31 प्रतिशत, गोपाल राम ने 99.10 प्रतिशत तथा शिखर जिन्दल ने 99.15 प्रतिशत, अंक प्राप्त किये है। 9 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही 99 प्रतिशत से अधिक अंक व 20 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 42 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। कक्षा 8वीं से 12वीं तक के प्री रजिस्ट्रेशन ओपन है जिसमें एडिसनल स्कॉलरशिप दी जा रही है। प्री रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। एन.ई.ई.टी (नीट) व आईआईटी के विद्यार्थियों के लिए पृथक-पृथक बैच बनाऐ जायेगें जिसमें विद्यार्थियों की संख्या सीमित होगी ताकि हर एक विद्यार्थी पर विशेष ध्यान रखा जा सके। हिन्दी और अग्रेंजी माध्यम के बैच भी पृथक-पृथक रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इन्स्टीट्यूट के मोबाईल नम्बर 9928111865 पर कॉल/वाहट्सअप द्वारा सम्पर्क कर सकते है।

Join Whatsapp 26