
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई पुलिय मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत की गई। जिसमें 12 फरवरी 2024 को अभियोग संख्या 2013/2023 एनडीपीएस एक्ट पुलिस पांचू में वांछित मुल्जिम मधुसूदन पुत्र गोरधन ढाका बिश्नोई उम्र 34 साल निवासी विष्णु की ढाणी तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर को कारागृह भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। पांचू पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया था उक्त प्रकरण में मुल्जिम मधुसूदन भी वहां पर जब्तशुदा गाड़ी के साथ आया था तथा मौके से फरार हो गया। उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी मधुसूदन झारझंड से डोडा पोस्त लाकर सप्लाई का काम करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के ओर भी कई मुकदमें दर्ज है।


