Gold Silver

प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 16 को रहेगी छुट्टी

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में देवनारायण जयंती पर सोलह फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार दोपहर में एक आदेश जारी किया है। दरअसल, शिक्षा विभाग के वार्षिक कलेंडर में अवकाश की सूचना नहीं थी। ऐसे में शिविरा पंचांग में ही संशोधन करते हुए देवनारायण जयंती पर राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है। इसी संबंध में राज्य सरकार ने भी अवकाश की घोषणा पूर्व में कर रखी है। शिविरा पंचांग में इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण एक आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में अब शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बाद शनिवार को स्कूल है और रविवार को फिर सार्वजनिक अवकाश है। पिछले साल भी सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी। निदेशक ने इस आदेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, एसआईईआरटी उदयपुर के साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को भी अवगत कराया है।

Join Whatsapp 26