16 फरवरी से दाम बढ़ रहे है दाम आज ही बुकिंग करे अपने सपनों का घर

16 फरवरी से दाम बढ़ रहे है दाम आज ही बुकिंग करे अपने सपनों का घर

बीकानेर। शहर की घनी आबादी के बीच व्यास कॉलोनी एवं कांता खरिया कॉलोनी के पास अशोक नगर मैन रोड स्थित सुख जन (क्लब अपार्टमेंट) में अगर आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहता हो तो आज ही बुकिंग करवाये और पाये सस्ते दाम पर सपनों का घर कंपनी के चेयरमैन आर्किटेक्ट एसके बेरी और निदेशक श्रेष्ठ वर्मा ने बताया कि सुखजन क्लब हाउस आवसीय कॉलोनी में सस्तों दामों पर घर की बुंकिग के अंतिम दो दिन रहे है। 16 फरवरी से घरों के दामों में बढोत्तरी हो जायेगी। तो दो दिनों में करवाये बुंकिग और पाये सस्ते दामों में घर। इससे पहले एक लक्की ड्रॉ. कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें लक्की ड्रॉ में कार उपहार में रखी गई थी। आर्किटेक्ट बेरी ने बताया कि चूंकि लक्की ड्रॉ में कोई भी व्यक्ति कार नहीं जीत पाया। इसलिए कंपनी ने घोषणा की है कि 31 जनवरी से पहले होने वाली सभी बुकिंग का एक अन्य लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें भाग्यशाली को कार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुख जन क्लब हाउस बहुमंजिला आवासीय योजना में कुल 12 मंजिला के चार ब्लॉक्स का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इसमें 355 फ्लैट्स होंगे। योजना में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो आवासीय फ्लैटस में होती है। इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए 9509751525 संपर्क किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |