दहेज के दंश ने डस लिया एक बहन को, दूसरी ने थाने पहुंच करवाया पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज।

दहेज के दंश ने डस लिया एक बहन को, दूसरी ने थाने पहुंच करवाया पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज।

दहेज के दंश ने डस लिया एक बहन को, दूसरी ने थाने पहुंच करवाया पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़। दो बहनो का घर दहेज के लिए उजड़ गया। दहेज के दंश ने एक विवाहिता को डस लिया और उसकी दूसरी बहन ने थाने पहुंच कर पति सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी रामकन्या पुत्री इंद्रचंद ढोली ने अपने पति इंद्रचंद, ससुर बाबूलाल पुत्र सुरजाराम ढोली, सास विमला, देवर वीरेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र व संदीप के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 3 जुलाई 2017 में कमलकिशोर पुत्र बाबूलाल पड़िहार निवासी नोंरगसर, सालासर के साथ हुआ। उसकी छोटी बहिन जयश्री का विवाह उसी दिन उसके देवर वीरेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र के साथ हुआ। विवाह में पीहर वालों ने दोनों बहनों को अलग अलग दहेज दिया। आरोपी कम दहेज देकर नाक कटवा देने की बात पर प्रताड़ना देने लगे। मोटरसाइकिल व पांच लाख नगदी की मांग करते हुए दोनों बहनों से मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि 10 मार्च 2023 को उसे व उसकी बहन को मारपीट कर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। तो पिता इंद्रचंद, भाई भंवरलाल, काका भागीरथ, लगते में भाई मुकेश ढोली ससुराल गए व पंच पंचायती की लेकिन आरोपी नहीं माने। उसकी बहन की डिलेवरी के दौरान 15 जनवरी 2024 को मौत हो गई पर आरोपी मिलने नहीं आए। 8 फरवरी को आरोपी आए और पीड़िता से मारपीट करने लगे तो पीड़िता व उसकी बहने का स्त्री धन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुशीला को दे दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |