अमिताभ बच्चन ने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई:लिखा- दुग्ध अर्पण शिव जी पर, और जल अर्पण तुलसी पर

अमिताभ बच्चन ने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई:लिखा- दुग्ध अर्पण शिव जी पर, और जल अर्पण तुलसी पर

अमिताभ बच्चन ने अपने घर ‘जलसा’ के अंदर स्थित मंदिर की कुछ मनमोहक तस्वीरों की झलक दिखाई। उन्होंने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा- आस्था।

अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर 4 तस्वीरें शेयर की। एक्टर शिवलिंग पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं। शिवलिंग के साथ भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन तुलसी पर जल अर्पण करते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन दोबारा अयोध्या दर्शन करने पहुंचे
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद अमिताभ बच्चन ने शहर का दोबारा दौरा किया था। उन्होंने 10 फरवरी को भगवान राम मंदिर में पूजा करते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। फोटो में उन्होंने लिखा- जय श्री राम, आस्था ने मुझे आने के लिए कहा और मैं यहां हूं।

इस समारोह का हिस्सा एक्टर्स, म्यूजिशियन, राजनेता और क्रिकेटर भी बने
22 जनवरी का दिन हम सबके लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। इस दिन भगवान राम 500 सालों बाद अयोध्या में स्थित राम मंदिर में विराजे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, रविशंकर प्रसाद और उद्योगपति अनिल अंबानी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इनके अलावा अनुपम खेर, मनोज जोशी, गायक कैलाश खेर और जुबिन नौटियाल, गीतकार प्रसून जोशी, हेमा मालिनी, कंगना रनोट, श्रीश्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, सोनू निगम और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे।

अमिताभ बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन जल्द ही डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है।

फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी नहीं है। लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं। इसके अलावा अमिताभ, रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर 170’ में भी नजर आएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |