Gold Silver

अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल व गाड़ी की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान धीरदेसर पुरोहितान के पास की है। जहां पुलिस ने एक क्रेटा गाड़ी को रूकवाया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी की सीट के नीचे पॉलीथिन की थैलियों में अफीम का दूध मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने गाड़ी से करीब 1650 ग्राम अवैध अफीम के दूध को जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब साढ़े छह लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी से करीब 50 हजार की नकदी, एक कम्प्यूटर कांटा और दो मोबाइल भी जब्त किए है। पुलिस ने पाली के रहने वाले जयनारायण विश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपी इस क्षेत्र में अफीम सप्लाई का काम करता था। ऐसे में आने वाले दिनों मे कई चौकांने वाले खुलासे हो सकते है।

Join Whatsapp 26