Gold Silver

बच्चों ने खेल-खेल में झोपड़ी को लगाई आग,घरेलु सामान जलकर राख

बच्चों ने खेल-खेल में झोपड़ी को लगाई आग,घरेलु सामान जलकर राख
महाजन . समीपवर्ती सूंई की रोही में बच्चों ने खेल खेल में अपने झोपडी में आग लगा दी। जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।गांव के करणीसिंह भाटी ने बताया कि रोही में बिजारणिया ढाणी निवासी गौरीशंकर थोरी की कृषि भूमि है। जिसमें पालाराम पुत्र किशना राम ढाका काश्त करता है एवं परिवार सहित खेत में ढाणी बनाकर रहता है। रविवार को पालाराम खेत में पानी की लाइन बदल रहा था। इसी दौरान बच्चे ढाणी के पास खेल रहे थे। बच्चों ने खेल खेल में अपनी ढाणी को आग लगा दी। आग की लपटों को देख पालाराम सहित आस पास के किसान भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने रेत व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग से झोपड़ी में रखे बिस्तर, कपड़े, चारपाई सहित खाने-पीने का सामान जल कर राख हो गए। करणीसिंह ने बताया कि झोपड़ी के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन को बंद करवाया। झोपड़ी के पास काफी संख्या में पशु चारे में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Join Whatsapp 26