
आखिर ऐसा क्या हुआ कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को चलानी पड़ी एम्बुलेंस, पढ़ें खबर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ‘हर दिन इंस्पेक्शन करो’ भजनलाल सरकार के इस निर्देश के बाद दिनभर किसी न किसी ऑफिस में अधिकारियों का इंस्पेक्शन चल रहा है। खासतौर पर हॉस्पिटलों में चल रहे निरीक्षण ने सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद बढ़ा दी है। वजह, अब निरीक्षण फौरी होने की बजाय एक-एक इंतजाम को जांचा-परखा जा रहा है। इसका एक उदाहरण रविवार को गंगाशहर सैटेलाइट हॉस्पिटल के निरीक्षण में दिखा। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.गुंजन सोनी यहां बगैर बताये अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना एप्रिन आये डा.सोनी को देखकर एकबारगी कोई अनजान यह अहसास नहीं कर सकता कि वे डॉक्टर हैं या निरीक्षण करने आये। आते ही कोने-कोने में घूमकर व्यवस्थाएं देखने लगे। कुछ ही देर में पहचानने वालों ने पहचान लिया। बाहर खड़े गनमैन को देखकर भी कइयों को अहसास हो गया। ऐसे में डाक्टर्स-स्टाफ के साथ राउंड शुरू हो गया। टायलेट, वार्ड्स, फार्मेसी, ओटी, लेबर रूम आदि की स्थितियां देखी। यहां सांसद अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से अत्याधुनिक एंबुलेंस दी गई है। यह किसी काम आती है या नहीं। चालू भी है या नहीं। यह जानने के लिए खुद प्राचार्य सोनी ड्राइवर सीट पर जा बैठे। गाड़ी चलाकर देखी। लॉग बुक देखी। इस बात पर संतुष्ठि जताई कि यह चालू हालत में है और उपयोग भी आ रही है।


