
शहर की इस बगेची के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़े, कई महिला पुरुषों के लगी चोटे





बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा मारपीट में तबदील हो गया। इस मारपीट में चार लोग घायल हुए है, जिनको पुलिस द्वारा पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार घटना जीवन नाथ की बगीची के पास भाट्टों के बास की है। जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तबदील हो गया। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लातघुसे चले, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है। इस मारपीट में चिंकी देवी 45 साल, हंसराज 50 साल, नरसीराम 56 साल, मनीष 20 साल घायल हुए है। जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है दोनों पक्षों के लोग एक ही परिवार के है, जिनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। झगड़े व मारपीट की सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।


